- ना डाली जा रही पाइप लाइन, हैंडपंप भी पड़े हैं सूखे
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर की आधी से ज्यादा जनता को पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। नगरीय क्षेत्र में 90 में से 13 वार्ड ऐसे हैं, जहां अभी तक पानी की पाइप लाइन तक नहीं डाली गई है। यहां जो हैडपंप लगे हैं, वह भी सूखे हैं।
नगर निगम की अमृत योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने की योजना है। इस योजना के तहत नगर निगम करीब 2,600 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है। हालांकि शहर के अधिकांश इलाकों की स्थिति उलट है। नगर निगम के नगरीय क्षेत्र में 90 वार्डों में से 13 वाड ऐसे हैं, जहां आज तक नगर निगम पानी की पाइप लाइन तक नहीं डलवा पाया है। यहीं नहीं जहां पानी की पाइप लाइन तक नहीं है, वहां जलकर के बिल भेज दिए। जानकारी के अनुसार 90 में से 22 वार्ड ऐसे हैं, जहां शत प्रतिशत पानी की पाइप लाइन है। 55 वार्ड ऐसे हैं जहां आंशिक रूप से पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि विभाग सर्वे रिर्पोट तैयार करा रहा है। जिन वार्डों में पानी की पाइप लाइन नहीं है, वहां की डीपीआर तैयार कराई जा रही है।
शासन से मिले थे 400 करोड़ रुपये
पांच साल पहले वार्डों में पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करा लिए शासन से करीब 400 करोड़ रुपये मिले थे। इसके बावजूद भी 13 वार्डों में आज तक पानी की पाइप लाइन तक नहीं है।