Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutनिरीक्षण में मिले गैर हाजिर तो खैर नहीं

निरीक्षण में मिले गैर हाजिर तो खैर नहीं

शारदा न्यूज़, मेरठ। निरीक्षण के दौरान खासतौर से जब खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण को पहुंचे और मास्टर जी स्कूल से गायब मिले तो फिर उनकी खैर नहीं। सबसे पहला काम उन्हें आन लाइन गैर हाजिर कर दिया जाएगा। गायब मास्टर जी की सैलरी काटने का आदेश किया जाएगा और उसके बाद विभाग की बाकी की लिखा पढ़ी। जो सैलरी काट दी जाएगी हासिल करने के लिए मास्टर जी को जमकर पापड़ बेलने होंगे। उसके बाद भी गारंटी नहीं कि काटी गया एम दिन का वेतन सैलरी में जुड़कर मिलेगा या नहीं। इसकी वजह ये बतायी जा रही है कि निरीक्षण के दौरान गायब होने के बाद उसके डेमेज कंट्रोल के लिए बनाए गए सख्त कायदे कानून।

 

ये करना होगा अवकाश स्वीकृत कराने को

ऑनलाइन गैर हाजिर कर दिए जाने के बाद उस दिन का अवकाश कराने के लिए मेडिकल स्वीकृत कराने की अर्जी देनी होगी। डॉक्टर की पर्ची दोनों का पीडीएफ बनाकर अपने मानव संपदा से लीव में जाएंगं और मेडिकल लीव सिलेक्ट करेंगे वहां पर इसको अपलोड करेंगं और फिर अपने हेड मास्टर से फॉरवर्ड कराना होगा।

बीएस की भी करनी होंगी मिन्नतें

केवल इतने भर से काम नहीं चलेगा। मेडिकल अवकाश स्वीकृत के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से1या एम से अधिक दिन का वेतन बहाली आदेश कैसे जारी कराएगे उसके बारे में जाने एक प्राथना पत्र जो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी या जो भी अधिकारी द्वारा मेडिकल अवकाश में स्वीकृत कर दिया गया है साथ ही वेतन बहाली आदेश का आग्रह भी करने होगा। उसके बाद पूरी डिटेल मानव संपदा पोर्टल पर भी अपलोड करनी होगी। तब कहीं जाकर मुसीबत खत्म होगी।

सरकारी डाक्टर से कम पर नहीं बनेगी बात

ऐसी स्थिति में अपनी उपस्थिति प्रमाणित करने के लिए केवल एक ही विकल्प दिया गया है मेडिकल अवकाश अर्थात आप उस दिन का किसी भी रजिस्टर्ड डॉक्टर या सरकारी अस्पताल से डॉक्टर की पर्चाी बनवाएंगे, फिर एक प्राथना पत्र लिखेंगे खंड शिक्षा अधिकारी या जो भी अधिकारी निरिक्षण किया इसका उल् लेख करेंगे द्वारा निरिक्षण किया गया, जिसमें मुझे आॅनलाइन पोर्टल पर अनुपस्थित दर्शा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments