- पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता पिंकी पुत्री राजकुमार निवासी सरस्वती विहार फेस-1, टीपी नगर, ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह 20 फरवरी 2017 को मुजफ्फरनगर निवासी सुनीलदत्त के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। आए दिन झगड़ा करते और शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते रहे। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2022 में पति सुनीलदत्त ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और बाद में जबरन तलाकनामे पर हस्ताक्षर करा लिए। तलाक की तारीख 16 मार्च 2022 बताई गई, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि यह तलाक उसकी मर्जी के बिना जबरदस्ती कराया गया।
पीड़िता का आरोप है कि तलाक के बाद भी सुनीलदत्त और उसके परिजन लगातार धमकी दे रहे हैं और उस पर पुनः विवाह करने का दबाव बना रहे हैं।
पिंकी ने बताया कि वह वर्तमान में अपने मायके मेरठ में रह रही है, लेकिन उसका पति लगातार उसे फोन कर धमकाता है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत करने के बावजूद स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई है कि पति सुनीलदत्त व अन्य पर दहेज उत्पीड़न, धमकी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए ताकि उसे न्याय मिल सके।



