Friday, August 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: ईको वैन के अंदर निकले बोरों में भरे सैकड़ों बंदर, चालक...

मेरठ: ईको वैन के अंदर निकले बोरों में भरे सैकड़ों बंदर, चालक पकड़ा

  • बंदरों को बोरों में भरकर ले जा रहे थे तीन युवक,
  • हिंदू संगठनों ने बंदरों को कराया आजाद।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लालकुर्ती थाना क्षेत्र में हिंदू संगठन के लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, युवक के दो साथी हिंदू संगठन के लोगों को देखकर फरार हो गए। युवक सैकड़ो बंदरों को बोरों में भरकर कार में कहीं ले जा रहे थे। हिंदू संगठन के लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान कार चालक अपनी सफाई देता रहा, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में हिंदू संगठन के लोगों ने सभी बंदरो को आजाद कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए उसकी कार को कब्जे में लेकर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

शुक्रवार देर रात को दिलशाद पुत्र वहीद निवासी कांधला अपने दो साथियों के साथ इको वैन में सैकड़ो बंदरों को बोरों में भरकर मवाना की ओर से रुड़की रोड की तरफ जा रहा था। हिंदू संगठन के लोगों को मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने वैन को रोक लिया। हिंदू संगठन के लोगों को देखकर वैन में सवार दिलशाद के दो साथी फरार हो गए। उन्होंने चालक दिलशाद को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

हिंदू संगठन के लोगों ने सभी बंदरों को आजाद कर दिया। आरोपी चालक ने बताया कि वह बंदरों को मवाना स्थित एक फैक्ट्री से पकड़ कर लाए हैं और उन्हें कहीं दूर छोड़ने जा रहा था। लेकिन सफाई देने के बाद भी हिंदू संगठन के लोगों ने उसकी नहीं सुनी। हिंदू संगठन के लोगों द्वारा विशेष समुदाय के कार चालक की पिटाई की जानकारी मिलने पर लालकुर्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

बंदरों को माधवपुरम में छोड़ दिया

माधवपुरम में शनिवार सुबह से ही अचानक बंदरों का आतंक बढ़ गया। इतनी बड़ी संख्या में बंदर देखकर लोग भी दहशत में आ गए। इन बंदरों इस दौरान जमकर उत्पात मचाया। घरों में तोड़फोड़ के साथ ही कई को काटकर घायल भी कर दिया। बताया गया कि शनिवार तड़के कहीं और से पकड़े गए बंदरों को माधवपुरम में छोड़ दिया। बंदरों ने पूरी रात घरों में घुसकर लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया। बंदरों के हमले से चार लोग घायल भी हुए। बंदर घरों में रखे गमलों को तोड़ रहे है। घरों में सूख रहे कपड़ों को उठा कर ले जा रहे है। आज सुबह सात बजे के करीब बंदरों के झुंड ने सफाईकर्मी महिला रोशनी को घायल कर दिया। इसके अलावा कूड़ा बीन रहे तीन बच्चों को काट लिया। बताया गया कि प्रेम विहार के पास बंदरों को छोड़ा गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments