Home Bijnor साहूवाला रेंज के वनों में भीषण आग से वन संपदा को भारी...

साहूवाला रेंज के वनों में भीषण आग से वन संपदा को भारी नुकसान

0

बिजनौर। साहूवाला रेंज के वन क्षेत्र में दो दिन से भयंकर आग लगी है पर वन विभाग के अधिकारी आग पर काबू पाने में नाकाम हैं। आग से सबसे ज्यादा खतरा वन सपंदा के साथ ही रेंगने वाले वन्य जीवों की प्रजातियों को हो रहा है। अब तक करीब दो किलोमीटर वन क्षेत्र आग की चपेट में है। जंगली जानवरों ने आग की लपटों को देख वनों को छोड़ बस्ती की ओर रुख कर लिया है। ग्रामीणों में भी इसको लेकर दहशत है।

ग्राम रामनगर गोसाई निवासी आनंद सिंह, मुनेश कुमार, कैलाश   सिंह ,हुकम सिंह, रामपाल सिंह, कमल सिंह आदि का कहना है कि साहूवाला वन क्षेत्र में पिछले दो दिन से भीषण आग लगी है। पर प्रयास करने के बाद भी वन विभाग अभी तक आग पर काबू पाने में फेल है। बताया कि आग को बुझाने के लिए वनों में न तो पानी की व्यवस्था है और न ही पानी के टैंकर है। उन्हें चिंता है कि आग वन क्षेत्र से निकल कर आसपास के गांवों के जंगलों में किसानों की खड़ी फसल को जला कर नष्ट न कर दें।

फायर लाइन निकाल आग काबू पाने का प्रयास

रेंजर राजेंद्र प्रताप ध्यानी का कहना है कि विभाग की ओर से वनों को बचाने के लिए बीच जंगल में फायर लाइन निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पेड़ों की हरी पत्तियों से पीट-पीट कर आग को काबू पाने का प्रयास चल रहा है। क्षमता अनुरूप पूरी टीम लगी है। लेकिन तेज हवा के चलते काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

 

ऐसे लगती है वनों में आग

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब कोई लापरवाह राहगीर या चरावाह जलती बीड़ी-सिगरेट या फिर माचिस की तिल्ली को वनों में फेंक देता है। वनों में पतझड़ हो रहे सूखे पत्ते आसानी से आग पकड़ लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here