Home उत्तर प्रदेश Bijnor बिजनौर और नगीना में मतदान को लेकर नजर आया भारी उत्साह

बिजनौर और नगीना में मतदान को लेकर नजर आया भारी उत्साह

0

बिजनौर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बिजनौर लोकसभा सीट और नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में मतदान जारी है।

वहीं, मतदान को लेकर नगीना में लोगों में खासी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 7:00 से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई है। हिंदू इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के एक बूथ पर मतदाताओं की भीड़ लगी।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जनपद की बिजनौर लोकसभा क्षेत्र एवं नगीना लोकसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर मतदान सुबह सात से शुरू हो गया है।

सुबह का मौसम भी सुहाना है और पोलिंग बूथों पर भी मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। आदर्श पोलिंग बूथों को गुब्बारों और कालीन बिछाकर सजाया गया है। सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जिसमें युवा मतदाता वोट डालने के बाद सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। किसान भी खेती कार्य से पहले वोट डालने में रुचि ले रहे हैं। पोलिंग बूथ सरधनी, मुबारकपुर तालन, कम्भौर, चाहशीरी बी, डीएवी इंटर कॉलेज जीजीआईसी, जीआईसी आदि पोलिंग बूथों पर मतदाता उत्साह के साथ वोट डालते दिखाई दे रहे हैं।

सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस, फोर्स अन्य अधिकारी भी मतदान केंद्र का जायजा ले रहे हैं। नगीना नगीना लोकसभा के क्षेत्र के बूथों पर भी सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन लग गई है और मतदाता मतदान करने को लेकर उत्साहित है। पोलिंग बूथों पर
सुरक्षा व व्यवस्था के लिए पुलिस बाल तैनात है।

शांत है मतदाता

मतदान केदों पर मतदान को लेकर काफी भीड़ दिखाई है, लेकिन मतदान कर मतदाता चुपचाप अपने घर जा रहे हैं। मतदान के बाद भी मतदाता की चुप्पी बनी हुई है।

बिजनौर लोकसभा में त्रिकोणीय और नगीना में चतुकोणीय मुकाबला ही दिखाई दे रहा है। दोनों सीटों के प्रत्याशियों के प्रचार एक दिन पहले शांत हो गया। लंबे चुनावी शोर के बाद भी मतदाताओं मौन रखा। दोनों सीट पर प्रमुख पार्टियों के बीच मुकाबला रोचक है। मतदाताओं की चुप्पी राजनीति समीकरणों को भी उलझे हुए हैं।

वर्ष 2009 में हुए परिसीमन में जनपद में बिजनौर लोकसभा और नगीना सुरक्षित सीट बनी थी। बिजनौर लोकसभा सीट में तीन जिले बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ की विधानसभा शामिल है। नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट पर जिले की पांच विधानसभा सीट शामिल है। जनपद की एक विधानसभा क्षेत्र बढ़ापुर मुरादाबाद लोकसभा सीट में शामिल है।

 

बिजनौर लोकसभा सीट क्षेत्र में आने वाली पांच विधानसभा में 1733372 मतदाता तथा नगीना लोकसभा की पांच विधानसभाओं में 1638329 मतदाता शामिल हैं। आज यानी शुक्रवार को मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सांसद का चयन कर देश के लिए अच्छी सरकार बनवाएंगे।

 

नगीना लोकसभा सीट

163832 मतदाता कुल
869270 पुरुष मतदाता
808061 महिला मतदाता
62 अन्य मतदाता

बिजनौर लोकसभा सीट

1733372 मतदाता
921187 पुरुष मतदाता
812094 महिला मतदाता
91 अन्य मतदाता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here