Home Meerut थाने में खड़े वाहनों में लगी आग

थाने में खड़े वाहनों में लगी आग

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। दौराला थाना परिसर में खडे मुकदमे व सीज हुए वाहनो में शुक्रवार को भयंकर आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशककत के बाद आग पर काबू पाया।

शुक्रवार को थाना पुलिस मतदान ड्यूटी में व्यस्त थी। इस दौरान अचानक थाने में खड़े मुकदमे और सीज किए वाहनों में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि चारो तरफ ऊंची आग की लपटों से काला धुंआ आसमान में उड़ रहा था। वाहनों में आग लगता देख पुलिस वालों के होश उड़ गए और अफरातफरी मच गई।

आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ियों के टायरों में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया।
करीब बीस मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड और दौराला शुगर मिल की फायर ब्रिगेड ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू। लेकिन तब तक अधिकांश वाहन जलकर खाक हो चुके थे। आग लगने का कारण थाना परिसर में रखे बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगना बताया जा रहा है।

हालांकि यह भी चर्चा है कि आग लगने का कारण कुछ और है। जिसके पीछे किसी जांच से बचने का कारण बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here