– नहीं हो रही नसबंदी और ना ही बने अभी तक शेल्टर हाऊस, चुप्पी साधे बैठा निगम।
शारदा रिपोर्ट मेरठ। कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भले ही आदेश जारी कर दिए हों, लेकिन नगर निगम क्या इनका पूरी तरह पालन करा पाएगा। यह सवाल सबके मन में उठ रहा है। क्योंकि नगर निगम अभी तक भी आवारा कुत्तों को लेकर अभी तक अपने दावों और सरकार के आदेश पर खरा नहीं उतर पाया है।



