spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident Newsभीषण सड़क हादसा: महाकुंभ जा रही यात्रियों से भरी बस की ट्रक...

भीषण सड़क हादसा: महाकुंभ जा रही यात्रियों से भरी बस की ट्रक से हुई टक्कर, मची चीख-पुकार

-

  • फिरोजाबाद नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा
  • महाकुंभ स्नान करने जा रही यात्रियों से भरी बस की ट्रक से हुई टक्कर,
  • हादसे में 1 की मौत, दर्जनों घायल।

Firozabad accident news: फिरोजाबाद नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ हैं। राजस्थान के जयपुर डिपो से प्रयागरज महाकुंभ स्नान करने जा रही यात्रियों की भरी बस फिरोजाबाद के नेशनल हाईवे पर बीती रात एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई। वही 25 लोग घायल बताये जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, प्रयागराज स्थित महाकुंभ के लिए जा रही बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। महाकुंभ जा रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटना की खबर परिजनों को दे दी गई है। फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर इलाके में नेशनल हाईवे पर देर रात बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में बस सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। हादसा होने के बाद हाईवे पर गाड़ियों का जाम लग गया। जिसे पुलिस प्रशासन ने तत्परता से हटाने का काम किया।

बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बचाया: हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को रेस्क्यू करते हुए बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला। इस दौरान गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जबकि, दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर डिपो की बस जयपुर से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रही थी। इसी दौरान फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में ट्रक को ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए। सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाल कर घायलों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिरोजाबाद जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर नवीन जैन के मुताबिक घटना की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई थी और घायलों को तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई। जबकि, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में चार की स्थिति गंभीर है, बाकी यात्रियों को सामान्य चोटें आई हैं। सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts