- बंगाल में भीषण ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का पहला बयान।
Train Accident: पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के पास सोमवार को उस समय चीख पुकार मच गई जब एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिसके कारण ट्रेन के डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। हादसा करीब सुबह 9.30 बजे हुआ। ये जानकारी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा साझा की गई है।
बता दें कि दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के अंतर्गत रंगापानी स्टेशन के निकट रुइधासा में ये हादसा हुआ, यहां एक मालगाड़ी के टकराने के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन का डिब्बा हवा में लटक गया, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया।
रेल मंत्री वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई। यहां पर बचाव कार्य जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
5 यात्रियों की मोत
वहीं दार्जिलिंग पुलिस के अतिरिक्त एसपी अभिषेक रॉय ने बताया कि हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है, 20-25 लोग घायल हैं। स्थिति गंभीर है।
दार्जिलिंग जिले के रुइधासा में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के एक मालगाड़ी से टकराने के बाद सियालदह पूर्वी रेलवे ने रंगापानी स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया है।