- लग्जरी कारों का काफिला, हूटर का शोर… हाईकोर्ट की जमानत रद्द।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर में सोमवार देर रात हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा हुए आरोपियों ने खुद को किसी “मंत्री” से कम नहीं समझा। लंबा कारों का काफिला, हूटर बजाती लग्जरी गाड़ियां और समर्थकों की भीड़ सड़कों पर जमकर गुंडागर्दी का प्रदर्शन किया गया। आतिशबाजी और शोर-शराबा कर माहौल को दहशतपूर्ण बनाने पर अब सभी की जमानत रद्द कर दी गई है।

DIG मेरठ कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए न केवल इन आरोपियों की जमानत रद्द करवाई बल्कि उनके समर्थकों जिन्होंने सड़कों पर हुड़दंग मचाया उन्हें भी जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। सभी गाड़ियां भी जब्त कर ली गई हैं।
सूत्रों के अनुसार किठौर के जलालुद्दीनपुरा निवासी फारुख, आफताब उर्फ कलुआ और नदीम सोमवार रात जेल से रिहा हुए थे। रिहाई के बाद तीनों अपने समर्थकों के साथ किठौर पहुंचे, जहां उन्होंने गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ जमकर आतिशबाजी की। सड़क पर खुलेआम शक्ति प्रदर्शन कर माहौल में दहशत फैलाई गई।
इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद इंस्पेक्टर क्राइम अरविंद कुमार और पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस कार्य में बाधा डालनी शुरू कर दी। इसके बाद किठौर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करते हुए 15 लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हुड़दंग में इस्तेमाल हो रही 8 लग्जरी गाड़ियां भी कब्जे में लेकर थाने भेज दी हैं।
अधिकारियों के आदेश पर सभी आरोपियों व समर्थकों के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें दोबारा जेल भेजने की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।



