Wednesday, July 30, 2025
HomeCRIME NEWSयूपी 112 पर तैनात होमगार्ड ने किया 16 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म,...

यूपी 112 पर तैनात होमगार्ड ने किया 16 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

– नर्सिंग छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गया, गिरफ्तार।

लखीमपुर खीरी। कॉलेज से घर लौट रही एक 16 वर्षीय किशोरी को होमगार्ड ने रास्ते में दबोच लिया और उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला सदर कोतवाली स्थित एक गांव की में 16 साल की छात्रा पैरामेडिकल कोर्स की इंटर्नशिप कर रही है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि सोमवार को कॉलेज से वह घर वापस लौट रही थी। छात्रा का आरोप है कि छात्रा पैदल जा रही थी इसी दौरान नीमगांव थाने के गांव लखनियापुर निवासी होमगार्ड विजय शंकर पांडेय बाइक से आ गया।

होमगार्ड विजय शंकर लखीमपुर शहर की एक यूपी 112 पीआरवी पर तैनात है। आरोप है कि आरोपी ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया और एक सूनसान जगह पर ले गया और दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकला।

घटना की जानकारी होने के बाद परिजन छात्रा को लेकर कोतवाली सदर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस छात्रा का मेडिकल करवा रही है।

शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया। छात्रा के मेडिकल की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। जांच की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments