Home Meerut योग संस्थान में छाई रंगों के बीच होली की मस्ती

योग संस्थान में छाई रंगों के बीच होली की मस्ती

0

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। योग विज्ञान संस्थान पूर्वी जिला मेरठ ने मस्ती और रंगों के महान पर्व होली को शिवाजी रोड, जगन्नाथ पुरी स्थित संतोष वाटिका में पूरे उमंग और उल्लास के संग मनाया। सारिका एवं अक्षमा द्वारा शंख ध्वनि व कैंट विधायक अमित अग्रवाल तथा शिशु शिक्षा समिति मेरठ महानगर के पर्यवेक्षक प्रवेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

हेमा थपलियाल ने मेरा खुल गया बाजूबंद रसिया होली में.. गीत गाकर रंग जमाया। बीएवी केंद्र की मीनू शर्मा और सपना टीम ने रामलला के अयोध्या में विराजमान होने के दृश्य को नृत्य नाटिका रूप में प्रस्तुत किया। रेखा गुप्ता आर्य समाज योग केंद्र ने मनमोहन होली गीत की प्रस्तुति दी, लालकुर्ती योग केंद्र से सोनिया ने होली पर सुंदर नृत्य नाटिका की , नीना बत्रा साकेत योग केंद्र ने हास्य कविता सुना सब में खूब मस्ती बिखेरी। कार्यक्रम के अंत मे विधायक अमित अग्रवाल सभी के साथ मस्ती में होली के गानों पर खूब नाचे।

इस मौके पर विपुल सिंघल, सुनील सेन, राजेंद्र कुमार, लोकेश त्यागी, राजेश शर्मा, सूरजभान, विपुल, सारिका, इंदिरा राजवंशी ,प्रदीप गुप्ता, अशोक सुधाकर, सोनल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here