- इंचौली थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटरों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, नकदी और चैन लूटी।
- पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई।
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र में चार बदमाशों द्वारा एक युवक पर जानलेवा हमला और लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना 6 अक्टूबर की सुबह करीब 7:30 बजे की है, जब ग्राम सिखेड़ा निवासी सनी उर्फ सचिन अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में जहारवीर मंदिर के पास चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया।
पीड़ित के अनुसार, बदमाशों में सोनू पुत्र ओपिन, विकास पुत्र विजयपाल, दीपक पुत्र कंवरपाल तीनों ग्राम सिखेड़ा निवासी व हिस्ट्रीशीटर और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल थे। सोनू ने पिस्तौल दिखाकर सनी को रोक लिया, जिसके बाद सभी ने लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। हमले में सनी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बदमाशों ने उनकी जेब से 5,000 रुपये नकद और सोने की चैन भी लूट ली। घायल सनी को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाना इंचौली में तहरीर दी है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी पहले से कई मुकदमों में वांछित हैं और आए दिन क्षेत्र में दबंगई दिखाते हैं।
पीड़ित सनी और उनके परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।