Friday, September 12, 2025
HomeCRIME NEWSमेरठ में जारी 'ऑपरेशन शस्त्र' के दौरान पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर ऋतिक...

मेरठ में जारी ‘ऑपरेशन शस्त्र’ के दौरान पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर ऋतिक उर्फ काला घायल, अवैध तमंचा व बाइक बरामद

Meerut Police Encounter News: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऋतिक की गिरफ्तारी अभियान की बड़ी सफलता है, क्योंकि वह हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और आगे भी अपराधियों के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार चलेंगे।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। एसएसपी मेरठ के आदेश पर चल रहे “ऑपरेशन शस्त्र” अभियान के तहत इंचौली थाना पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने गांव नगला शेखू के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी ऋतिक उर्फ काला पुत्र मनोज, निवासी गांव पबला थाना इंचौली, पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया और अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ‘ऑपरेशन शास्त्र’ के दौरान अब तक चार बदमाशो को गोली लग चुकी है।

 

 

फिलहाल पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और बाइक बरामद की। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ऋतिक उर्फ काला शातिर अपराधी और थाना इंचौली का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर हत्या के प्रयास, मारपीट, बलवा, रंगदारी और एससीएसटी एक्ट समेत दर्जनों मुकदमे पहले से दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ अब तक 12 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिनमें 307, 452, 506, 325, 336, 147, 148 जैसी धाराएं शामिल हैं।

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऋतिक की गिरफ्तारी अभियान की बड़ी सफलता है, क्योंकि वह हत्या के मामले में वांछित चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और आगे भी अपराधियों के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार चलेंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments