मेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान पर शुरू हुए 8वें मीडिया क्रिकेट चैलेंजर कप के उद्घाटन मैच हिन्दुस्तान ने सांध्य एकादश को 8 विकेट से हराकर मैच जीता।
पहले मैच में टॉस सांध्य एकादश से जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों मे 8 विकेट पर 108 रन बनाये। इनमें दिनेश ने 23 व अब्दुल वहाब ने 20 रनों का योगदान दिया। जबकि बॉलिंग में सोनू और अमन ने दो-दो और अमित व सुनील ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में हिन्दुस्तान 10.5 ओवरों मे 2 विकेट पर 109 बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। इनमें अमित ने 37, नीरज ने 17 और विक्रांत ने 15 रनों का योगदान दिया। जबकि बॉलिंग में वहाब और कमल ने एक-एक विकेट लिया। मैच का मैन आफ दा मैच अश्वनी गुप्ता द्वारा हिन्दुस्तान के सोनू को दिया गया।
दूसरे मैच मे टॉस दैनिक जनवाणी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों मे 3 विकेट पर 251 रन बनाये। इनमें मुकुल ने 117 रनों की शानदार पारी खेली जबकि रवि ने भी 75 रन बनाए। बॉलिंग में आसिफ ने 2 व अजय को 1 विकेट मिला। जवाब में चैनल एकादश की टीम 20 ओवरों मे 7 विकेट पर 229 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया। इनमें आदिल ने 112 व अजय ने 29 रन बनाए। बॉलिंग में अफगान सोनी ने 3 व शोभिन्त को 2 विकेट मिले। मैच का मैन आफ दा मैच मुकुल को दिया गया।
8वें मीडिया क्रिकेट चैलेंजर कप का उद्घाटन मुख्य अतिथि संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष नीरज मित्तल, विशिष्ट अतिथि अमरजीत चिन्योटी, अश्वनी गुप्ता, गणेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस दौरान वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी विशवास राणा, टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष नासिर सैफी उदयवीर सिंह, प्रवीन कुमार, संजीव सिंघल, रजनीश कौशल आदि उपस्थित रहे। संचालन कुलदीप चौधरी ने किया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया गुरुवार को पहला मैच चैनल एकादश व दैनिक जागरण के बीच खेला जायेगा और दूसरा मैच सांध्य एकादश व अमर उजाला के बीच खेला जायेगा।