– हाईकोर्ट बेंच की मांग और बंद को लेकर व्यापारियों की बीच किया प्रचार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर मेरठ बंद करने के समर्थन में तमाम उधोगपति, सामाजिक संगठन, व्यापारी वर्ग और संस्थाएं अपना समर्थन जिला बार एसोसिएशन को दे रही है। ताकि, लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय मिल सके। इसी क्रम में सोमवार को हिन्दू स्वाभिमान संस्थान के दर्जनों सदस्य कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचे और अधिवक्ताओं को मेरठ बंद पर अपना समर्थन दिया।

इस दौरान हिन्दू स्वाभिमान संस्थान के सदस्यों ने बताया कि आपके द्वारा जनहित में निरंतर किए जा रहे जन-आंदोलनों के लिए हिन्दू स्वाभिमान संस्था अधिवक्ताओं के साथ है और अपना पूर्ण समर्थन जिला बार एसोसिएशन को देती है।
उन्होंने कहा कि, आपके द्वारा लंबे समय से की जा रही इस महत्वपूर्ण मांग जो ने केवल अधिवक्ताओं बल्कि पूरे आम जनमानस के जीवन को भी प्रभावित करती है। जिसके पूरे होने से न केवल सस्ता और त्वरित न्याय की एक आशा भी उजागर होगी ।
संघर्ष के इस क्रम में आपके द्वारा मेरठ बंद में अपनी मांग को और अधिक मजबूत करने के लिए मेरठ बंद का आवाह्न किया गया है। जिसमें हमारा संगठन जनहित में की जा रही इस मांग में आपका पूर्ण समर्थन के साथ इस बंद को सफल बनाने के लिए आपके साथ में कंधे से कन्धा मिलकर साथ खड़ा है।


