- धमकी मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से दिखे नाराज, वार्ता से किया इंकार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने सिविल लाइन थाने में धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर उनको सिर तन से जुदा करने की धमकी देने वाले के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है, जिस कारण उनके परिवार को जान का खतरा है। धरना तभी समाप्त होगा, जब पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार करेगी।
धरने पर बैठे हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही, धमकी मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से दिखे नाराज
Meerut News || Video News || SHARDA EXPRESS
उदयपुर के कन्हैया लाल टेलर की 3 साल पहले हत्या कर दी गई थी। कन्हैया लाल का दोष केवल इतना था कि उन्होंने एक भाजपा नेत्री के द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट को फॉलो कर दिया था। मुस्लिम समाज के दो युवकों ने कन्हैया लाल का सिर कलम कर हत्या कर दी थी और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
कन्हैया लाल का परिवार 3 साल से न्याय के लिए भटक रहा है। हाल ही में मेरठ के अमित जानी ने उदयपुर फाइल्स के नाम से कन्हैया लाल पर एक फिल्म भी तैयार की, जिसको मेरठ के सिनेमा हॉल में दिखाया जा रहा है। सचिन सिरोही ने इसी फिल्म को लेकर एक पोस्ट डाली थी, जिस पर उनको धमकी दी गई थी
सचिन सिरोही ने इस धमकी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में तहरीर दी थी। उनका आरोप है कि चार दिन बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इस बीच सदर अली के द्वारा एक और पोस्ट डाल दिया गया। इसके बाद सचिन सिरोही ने अपनी और अपने परिवार की जान का खतरा जताते हुए सुरक्षा की मांग की।
सचिन सिरोही गुरुवार को सिविल लाइन थाने पहुंचे और परिसर में ही दरी बिछाकार बैठ गए। इस दौरान उनके काफी समर्थक भी साथ रहे। सचिन सिरोही का कहना है कि पुलिस उनके मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। आरोपी खुला घूम उन्हें धमकी दे रहा है। हाल ही में उसने एक एयरपोर्ट से अपनी पोस्ट डाली थी, जिससे पता चलता है कि वह अपनी जगह बदल रहा है।
हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि चार दिन बाद भी उनका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। वह किसी तरह की सुरक्षा नहीं मांग रहे हैं। पुलिस को उनका मुकदमा दर्ज कर आरोपी को केवल गिरफ्तार करना है। लेकिन अभी पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है। अब उनका धरना तब ही समाप्त होगा, जब पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करेगी।


