शारदा रिपोर्टर
मेरठ। शुक्रवार को 12वें आॅल इंडिया हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत हुई। पहले दिन कुल तीन मुकाबले हुए। पहले मैच में ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी बुलंदशहर ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन बनाए।
राजपूत वॉरियर्स में 16.3 ओवर में ही 134 रन बनाकर विजय हासिल की। दूसरे मुकाबले में राजपूत वॉरियर्स अमृतसर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 192 में रन बनाएं। नेशनल क्रिकेट क्लब बुलंदशहर की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 150 रन की बना सकी। आईटी आई साकेत के मैदान पर हुए तीसरे व एकमात्र मुकाबले में स्टेग योद्धा ने 13.4 ओवर में केवल 72 रन बनाए। वागामी जूनियर ने 73 रन बनाकर जीत हासिल की।


