शारदा रिपोर्टर मेरठ। शुक्रवार को सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डा आबिद सैफी अपनी टीम के साथ पंजाब में आई बाढ़ आपदा में फंसे लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर पंजाब के लिए रवाना हुए।
वहीं, दूसरी और संघर्ष समिति के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष मेहरदीन सैफी लुधियाना और मौहम्मद रिजवान सैफी प्रदेश संगठन मंत्री पूरी टीम के साथ आज तीसरी बार राहत सामग्री लेकर उन इलाकों में पहुंचे। जहां हालत बहुत नाजुक है। इस दौरान सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी ने बताया कि, आज इस आपदा में पदाधिकारीयों और साथियों ने देश के जिम्मेदार नागरिक होने और इंसानियत का जो पैगाम दूर तक फैलाया है वह बहुत ही सराहनीय है।
इस मौके पर शमीम सैफी़, शौकीन सैफी़, साजिद सैफी, जाहिद सैफी, दिलशाद सैफी, अमीरुद्दीन सैफी (उर्फ पप्पू), जहीर सैफी, नूर आलम सैफी, परवेज सैफी, जावेद सैफी, इरशाद सैफी, नूर मोहम्मद सैफी, नसीम, मुफ्ती शाकिब, हाफिज हासिम,इल्याकत सैफी आदि मौजूद रहे।