Friday, April 18, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशप्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन


एजेंसी प्रयागराज। महाकुंभ का शनिवार को 41वां दिन है। कुंभ में आज भी आस्था का जनसैलाब है। प्रयागराज में एंट्री पॉइंट से लेकर शहर के अंदर तक भीषण जाम है। संगम से 10 किमी पहले गाड़ियों को रोका जा रहा है। यहां से संगम तक लोगों को पैदल जाना पड़ रहा है। भीषण जाम को देखते हुए प्रशासन ने 24 फरवरी को 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम नहीं कराने का फैसला लिया है। इस दिन का एग्जाम 9 मार्च को कराया जाएगा।

26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। मुख्य स्नान के साथ 26 को महाकुंभ का समापन होगा। मेला खत्म होने में 4 दिन और बचे हैं। अब श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी। प्रशासन को अंदेशा है कि भारी भीड़ आएगी। सीएम के निर्देश पर स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में इमरजेंसी सर्विस बढ़ा दी गई है। कउव बेड की संख्या बढ़ाकर 147 कर दी गई है। पहले यहां  52 बेड थे। लोगों की सुरक्षा और व्यवस्था की तैयारियां देखने सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाकुंभ पहुंचेंगे। योगी कई घंटे प्रयागराज में रहेंगे। महाकुंभ में उमड़ रही भीड़ के कारण प्रयागराज में होने वाली 24 फरवरी की यूपी बोर्ड की परीक्षा को टाल दिया है। इस दिन का पेपर 9 मार्च को कराया जाएगा। 24 फरवरी को पहली पाली में हाई स्कूल के हिंदी और इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान की परीक्षा होनी थी। दूसरी पाली में हाईस्कूल के हेल्थ केयर और इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा होनी थी। भीड़ के चलते प्रयागराज में स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाएं आनलाइन लगेंगी।

रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए रेलवे ने प्रयागराज के कई रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बना दिए हैं। यह व्यवस्था महाशिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बनाई है। प्रयागराज जंक्शन पर 1.15 लाख वर्ग फीट, नैनी में 1.14 लाख वर्ग फीट, प्रयागराज छिवकी में 80 हजार वर्ग फीट, प्रयाग जंक्शन पर 1.07 लाख वर्ग फीट, फाफामऊ जंक्शन पर 94 हजार वर्ग फीट, झूंसी में 1.93 लाख वर्ग फीट और प्रयागराज रामबाग में 43 हजार वर्ग फीट में स्थायी और अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments