spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 7, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutफर्जीवाड़ा: परिवार के लोगों को बना दिया क्षय रोगी, स्वास्थ्य कर्मी ने...

फर्जीवाड़ा: परिवार के लोगों को बना दिया क्षय रोगी, स्वास्थ्य कर्मी ने किया खेल…

-

– सरकारी धन हड़पने को स्वास्थ्य कर्मी ने किया खेल, पोल खुलने पर थाने में मुकदमा कराया गया दर्ज

शारदा रिपोर्टर मेरठ। परीक्षितगढ़ सीएचसी में क्षय रोग विभाग में तैनात सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) ने फर्जी क्षय रोगी दर्शाकर सरकारी धन का हेरफेर किया। यह राशि लाखों में हो सकती है। विभागीय जांच में दोषी पाने पर गुरुवार को परीक्षितगढ़ थाने पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

 

 

हालांकि अभी 40 फर्जी खातों की जांच होना बाकी है। उधर, गिरफ्तारी के डर से आरोपित छह दिन से ड्यूटी पर नहीं आया है। मामले में आरोपित के दिल्ली निवासी भाई के साले ने डीएम व सीएमओ से शिकायत की थी।

किठौर कस्बा निवासी जुनैद जब्बार 10 साल से परीक्षितगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षय रोग विभाग में एसटीएस है। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय रोगी को सीएचसी से दवा मुफ्त मिलती हैं और खाने-पीने के लिए प्रतिमाह 500 रुपये के हिसाब से छह माह तक तीन हजार रुपये दिए जाते हैं। जुनैद ने उक्त राशि हड़पने के लिए स्वजन, संबंधी और रिश्तेदारों को फर्जी तरीके से क्षय रोगी बना दिया।

आरोपित उनके खाते में आने वाली धनराशि को अपने खाते में ट्रांसफर करा लेता था। उक्त मामले की शकीब अहमद निवासी बी-146, जैदी वाली गली मंडावली फाजलपुर, दिल्ली ने शिकायत की तो सीएमओ डा. अशोक कटारिया ने आरोपित के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी।

मामले में जिला क्षय रोग अधिकारी विपुल कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष बिसारिया समेत अन्य ने जांच की तो जुनैद के स्वजन बसीलानाज पत्नी लियाकत हुसैन के पीएनबी के खाते में 20 जनवरी 2024 को दो हजार रुपये की राशि विभाग द्वारा डाली गई।

वहीं, उसी दिन यह राशि जुनैद के खाते में ट्रांसफर होना मिला। इसी तरह अब्दुल जब्बार के खाते में तीन हजार रुपये की राशि विभाग द्वारा डाली गई और फिर उसी दिन यह राशि भी ट्रांसफर कर दी गई। उक्त मामले में विधिक राय ली गई तो आरोपित सरकारी धनराशि गबन का दोषी पाया गया।
जिस पर जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए। सीएचसी प्रभारी परीक्षितगढ़ डा. शिवशंकर शर्मा ने आरोपित के खिलाफ 26 दिसंबर को थाने में तहरीर दी। गुरुवार को उक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। एसओ सुदीश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts