Monday, June 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutस्वास्थ्य विभाग का कोरोना को लेकर मेरठ में अलर्ट, भेजी गई गाइडलाइन

स्वास्थ्य विभाग का कोरोना को लेकर मेरठ में अलर्ट, भेजी गई गाइडलाइन

  •  खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों की देंगे जानकारी

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद और नोएडा में कोविड के मरीज आने के बाद मेरठ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। मेरठ सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने सभी अस्पतालों, लैब्स और डॉक्टरों को कोविड के लिए तैयार रहने का निर्देश जारी किया है।

मेरठ के सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि देश, प्रदेश में कोरोना के कुछ केस मिले हैं। लेकिन मेरठ में अभी कोई केस नहीं मिला है। लेकिन कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन आई है उसको हम लोग फॉलो करा रहे हैं।

मेरठ में सभी आॅक्सीजन प्लांट तैयार रहें इसका निर्देश जारी किया है। अस्पतालों को सारी व्यवस्थाएं, कोविड की जांच और उपचार के लिए तैयार रहने को कहा है। जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश भी दिया है।

सीएमओ ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत सभी मरीजों को इलाज मिल सके इसको भी बताया गया है। अभी जिले में कोई मरीज नहीं आया है। लेकिन हम पिछली तैयारियों को ही मेंटेन कर रहे हैं। हमारे पास 17 आॅक्सीजन प्लांट, 2000 आॅक्सीजन कंसट्रेटर लगभग इतने ही आॅक्सीजन सिलिंडर हैं।

सीएमओ ने कहा कि कोविड के नए वेरियंट में भी लक्षण वही खांसी, जुकाम और बुखार का है। इनके मरीजों की गंभीरता से जांच और इलाज कराया जाएगा। मेरी लोगों से अपील है कि जिन्हें भी खांसी जुकाम बुखार है तो मास्क पहनें। दूसरे उनसे मिलते हैं तो मास्क पहनें ताकि उससे बच सकें।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments