प्रॉपर्टी डीलर आत्महत्या केस:मरने से पहले बनाया वीडियो, बोला- पुलिस और भाइयों ने जीना हराम कर दिया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गुरूवार शाम को 22 साल के प्रॉपर्टी डीलर आसिम ने सुसाइड कर लिया। चाचा के खाली मकान में गया। अंदर से दरवाजा बंद किया। कुर्सी पर बैठकर तमंचे से खुद को गोली मार ली। मरने से पहले उसने मोबाइल में वीडियो बनाया।
जिसमें भाइयों और साले की पुलिस से सेटिंग कर उसे परेशान करने की बात कही। कहा कि मेरा जीना हराम हो गया है। उसके बाद पत्नी और रिश्तेदारों को जमीन के हिस्से किस प्रकार करने हैं। किसको जमीन देनी है। ये बातें बताईं। मामला भावनपुर थाना क्षेत्र का है।
वीडियो में आसिम ने कहा कि मेरा मेरे भाइयों से जमीनी विवाद चल रहा है मैं बहुत परेशान हूं मेरे खिलाफ उन्होंने थाना पुलिस से मिली भगत करते हुए झूठा मुकदमा लिखवा दिया है, जिसके चलते मैं अपने बच्चे और पत्नी से दूर 3 दिन से भूखा प्यासा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार दोनों भाई, साले और पुलिस है। जिनकी वजह से मैं ये कदम उठा रहा हूं। परेशान हो चुका हूं।
भाइयों ने कराई थी एफआईआर: आसिम और उसके दो भाई आमिर व समद के बीच 150 गज के मकान को लेकर विवाद चल रहा था। 4 दिन पहले हुई मारपीट में आसिम ने अपने भाइयों पर गोली चला दी थी। इसके बाद भाइयों ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। तभी से पुलिस से छिप रहा था। इसी के चलते टेंशन में आने के बाद शुक्रवार रात करीब 12 बजे उसने पत्नी दिलकशी से कुछ देर में आने की बात कही। घर से निकल गया।
गोली की आवाज सुनकर अंदर पहुंचे घरवाले: गोली की आवाज सुनकर जब परिजन पहुंचे, तब तक आसिम की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके से तमंचा, खाली कारतूस, दो मोबाइल और 117 रुपए बरामद किए। मृतक के पीछे 6 माह का बेटा है। उसकी मां महजबी और अन्य परिजन शोक में डूबे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोबाइल से भेजे गए मैसेज की भी जांच की जा रही है।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी: आसिम अपने चाचा फरजंद के खाली मकान में पहुंचा। तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर उसके परिवार वाले पहुंच गए। आसिम की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। उसका एक 6 महीने का बेटा भी है।
– डॉ. राकेश कुमार, एसपी देहात.
आसिम के खुद को गोली मारकर सुसाइड करने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर पर वाहिद नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा किया गया है। मामले में जो आरोप लगाए गए हैं। उसके अनुसार, आसिम और भाई आमिर के बीच मकान, जमीन के बंटवारे का विवाद था। जिसमें आमिर के साले राहिल प्रताड़ित कर रहे थे। इसी के चलते आमिर ने ये कदम उठाया है। जांच की जा रही है। – डॉ. राकेश कुमार, एसपी देहात