- बनाई जाएगी न्यायिक कमेटी: सीएम
यूपी: हाथरस में एक सत्संग समापन के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें अभी तक करीब 121 ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।सीएम ने कहा कि इस पूरी घटना की न्यायिक जांच होगी। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में कमेटी बनेगी।
सीएम ने बताया किन जिलों के लोग हुए घायल, सीएम ने कहा कि यूपी के हाथरस ,बंदायू, एटा, ललितपुर ,आगरा,फिरोजाबाद ,संभल ,और पीलीभीत निवासी मारे गए हैं। इस पूरे घटना के तह तक जाने के लिये हमने व्यवस्था बनाई है। पहले राहत और बचाव का कार्य किया गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि करीब 121 लोगों की मौत हुई है। मरने वाले 121 लोगों में 6 लोग अन्य राज्यों, क्रमशः एमपी, हरियाणा और राजस्थान से थे। वहीं हाथरस के जिला अस्पताल में मैंने आज 31 घायलों से मुलाकात की। सीएम ने कहा कि जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उसमें अधिकत खतरे से बाहर हैं। मैंने वहां पीड़ितों से बात की।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/outcry-in-hathras-orgy-of-death-during-conclusion-of-satsang/
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/major-accident-during-conclusion-of-satsang-in-hathras-around-27-died/