spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 9, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsHathras Accident: रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में तीन घायल, घने...

Hathras Accident: रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में तीन घायल, घने कोहरे के कारण हुआ सड़क हादसा

-

–  चालक-परिचालक समेत यात्री अस्पताल में भर्ती।

हाथरस। घने कोहरे के कारण गुरुवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। सासनी कस्बे में आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली सासनी क्षेत्र अंतर्गत हनुमान जी चौकी के पास अलीगढ़ से आगरा जा रही एक रोडवेज बस की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई।

 

Hathras Accident: Three injured in a collision between a bus and a truck; the road accident was caused by dense fog

 

इस दुर्घटना में बस चालक, परिचालक और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मेरठ के सोहराब डिपो की यह रोडवेज बस छह सवारियों को लेकर मेरठ से आगरा की ओर जा रही थी।

हादसे के समय कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। दुर्घटना में बस चालक प्रदीप (पुत्र जयपाल, निवासी मेरठ), परिचालक दिलीप (पुत्र ज्ञानेंद्र, निवासी फतेहपुर) और बस में सवार यात्री राकेश (पुत्र हुकुम सिंह, निवासी मेरठ) घायल हो गए। गनीमत रही कि बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित रहे।

हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को तत्काल सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts