– विवाद समारोह के दौरान दूल्हे के जीजा ने डीजे मालिक के पिता को गोली मारी
हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बंद करने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे के जीजा ने डीजे मालिक के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना गुरुवार देर रात शाहपुरा मजरा नेवादा विजय गांव में हुई, जिसके बाद शादी का माहौल तनावपूर्ण हो गया।
बारात लखनऊ के जेहटा से दूल्हा विकास के साथ आई थी। रात करीब 12 बजे जयमाल की रस्म पूरी होने के बाद डीजे बंद कर दिया गया। डीजे कर्मचारियों रिंकू और अरुण ने बताया कि निर्धारित समय पूरा होने पर उन्होंने डीजे बजाना बंद कर दिया था। इसी बात पर दूल्हे के जीजा आकाश गौतम और उसके बड़े भाई अखिलेश गौतम ने डीजे को दोबारा बजाने का दबाव बनाते हुए झगड़ा शुरू कर दिया।
स्थिति बिगड़ती देख डीजे कर्मचारी रिंकू ने डीजे मालिक पुत्तीलाल (45) और उनके बेटे अमित को मौके पर बुलाया। पुत्तीलाल के पहुंचने पर भी डीजे दोबारा नहीं बजाया गया, जिससे कहासुनी और बढ़ गई। आरोप है कि गरमाए माहौल में अखिलेश के उकसाने पर आकाश गौतम ने अपनी कमर से तमंचा निकालकर पुत्तीलाल के पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही पुत्तीलाल वहीं गिर पड़े। उन्हें तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां गंभीर हालत के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया। हालांकि, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार मीणा, एएसपी पूर्वी सुबोध गौतम और सीओ संतोष कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच की। इस दौरान हमलावर जीजा-भाई फरार हो चुके थे। पुलिस ने दूल्हे और उसके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मृतक पुत्तीलाल के पुत्र अमित की तहरीर पर दूल्हे के जीजा आकाश गौतम और उसके भाई अखिलेश गौतम के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं। इस घटना के कारण शादी की रस्में अधूरी रह गईं।


