– कहासुनी के बाद तीन युवकों ने किया था हमला, छह माह पहले हुई थी शादी।
हापुड़। दो भाइयों ने दुकानदार की चाकू मारकर हत्या कर दी। अंडे के पैसे को लेकर तीनों का झगड़ा हुआ। मारपीट के बीच भाइयों ने दुकानदार पर चाकू से तीन वार किए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुकान के आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, तीनों आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद भाग गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। मामला सोमवार देर रात असौड़ा गांव का है।
हापुड़ देहात के रहने वाला अरमान (25) पुत्र इमरान असौड़ा गांव में अपने चाचा के साथ मिलकर एक कैंटीन चलाता था। अरमान की 6 महीने पहले ही सलाई गांव की रहने वाली शादी हुई थी। शादी होने के बाद वह अपने चाचा गुलशेर के साथ कैंटीन पर बैठने लगा था। गुलशेर ने बताया कि हमारी ‘उवेश गुलजार कनफेक्शनरी’ नाम से हापुड़-कठौर रोड पर एक कैंटीन है। इसपर मेरा भतीजा अरमान भी मेरे साथ बैठता था।
गुलशेर ने बताया कि सोमवार रात करीब 9 बजे अहसान नगर मोहल्ले के रहने वाले सगे दो भाई अमन और आदिश कैंटीन पर अपने दो-तीन दोस्तों के साथ आए। सभी ने अरमान से अंडे के लिए बोला। सभी ने वहां पर अंडा खाया और फिर जाने लगे। अरमान ने अंडों के पैसे मांगे तो अमन, आदिश और उसके साथियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। अरमान ने जब इसका विरोध किया तो अमन और आदिश ने अरमान पर चाकू से हमला कर दिया।
गुलशेर ने बताया कि आरोपियों ने पहले चाकू अरमान की बगल में मारा, दूसरा पेट के नीचे और तीसरा सिर पर मारा। इससे अरमान गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया। इतने में अमन, आदिश और उसके साथी मौके से भाग गए। गंभीर रूप से घायल अरमान को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अरमान दो भाई और दो बहन हैं। अरमान घर में सबसे बड़ा था।
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस अस्पताल पहुंची और अरमान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अरमान के चाचा गुलशेर ने आरोपी सगे भाइयों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है।कोतवाली प्रभारी पटनीश यादव ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया जाएगा।



