– पुलिस ने कपड़े की दुकान से किए बरामद।
हापुड़। दीपावली से ठीक पहले बाबूगढ़ पुलिस ने ग्राम गोहरा आलमगीरपुर में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक कपड़े की दुकान पर छापेमारी कर करीब 5 लाख रुपये के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली प्रभाव मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गश्ती टीम को देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, ग्राम गोहरा आलमगीरपुर में एक कपड़े की दुकान में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री और भंडारण किया जा रहा था।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान की तलाशी ली, जहां विभिन्न प्रकार के पटाखे रखे मिले। दुकान के पास एक अन्य स्थान पर भी पटाखों का अतिरिक्त स्टॉक बरामद हुआ। बरामद पटाखों में अनार, सुतली बम, माचिस बम और स्पार्कलर जैसी सामग्री शामिल है, जिनकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्राम गोहरा आलमगीरपुर निवासी दीपक के रूप में हुई है। पूछताछ में दीपक ने स्वीकार किया कि वह दीपावली पर इन पटाखों को बेचने के उद्देश्य से लाया था। उसके पास पटाखों की बिक्री या भंडारण के लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं था।
पुलिस ने बरामद पटाखों को जब्त कर आरोपी दीपक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अब इन पटाखों के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। यह कार्रवाई दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर अवैध पटाखों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।



