– छिजारसी टोल प्लाजा पर टायर के नीचे दबा, चालक फरार
हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर एक दुखद घटना सामने आई है। यहां पानी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले 22 वर्षीय धर्मवीर की बस के टायर के नीचे आने से मौत हो गई।
घटना बुधवार की देर रात की है। धर्मवीर डग्गामार बस में यात्रियों को पानी बेच रहा था। टोल प्लाजा के बूथ पर जब बस रुकी, तो वह नीचे उतरने लगा। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बस के टायर के नीचे आ गया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार बस चालक की तलाश कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।