– परिजनों का शव उठाने से इंकार, चालक गिरफ्तार।
हापुड़। धौलाना थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने उच्च अधिकारियों को बुलाने और अपनी मांगों को पूरा करने की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, धौलाना निवासी देवेंद्र प्रजापति अपनी पत्नी मोनिका और छोटी बेटी छवि प्रजापति के साथ बाइक से गुलावटी जा रहे थे। धौलाना-गुलावटी मार्ग पर करनपुर रोड के पास पीछे से आ रहे एक कैंटर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस दौरान मोनिका का सिर कैंटर के पिछले पहिए के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। हालांकि, देवेंद्र और उनकी बेटी छवि दूसरी तरफ गिरे, जिससे उनकी जान बच गई।
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मार्ग के चौड़ीकरण और मृतका के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने अपनी मांगों पर अड़ते हुए उच्च अधिकारियों के आने तक शव उठाने से मना कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि कैंटर चालक को कपूरपुर थाना क्षेत्र से वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों की मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है।