– राठ-हमीरपुर स्टेट हाईवे पर सुबह हुआ हादसा।
हमीरपुर। ललपुरा थाना क्षेत्र में आज बड़ा सड़क हादसा हो गया। उजनेड़ी गांव के पास नौगांव से लखनऊ जा रही परिवहन निगम की बस और सामने से आ रहे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के केबिन चकनाचूर हो गए, बस की सीटें उखड़ गईं और अंदर खून बिखर गया। हादसे में बस व ट्रक चालक समेत 14 यात्री घायल हुए। इनमें से चरखारी निवासी 40 वर्षीय मुन्ना की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि चार गंभीर घायलों को कानपुर रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत-बचाव शुरू कर पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालात गंभीर होने पर स्टाफ को अलर्ट करने के लिए सायरन बजाए गए।
सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी, सीएमओ और सदर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि हादसे में कुल 14 लोग घायल हुए, जिनमें एक की मौत हो गई और चार को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हादसे में मुसाफिर मुन्ना (55) निवासी चरखारी, महोबा की मौत हो गई। जबकि घायलों में जागेश्वर, मो. नसीम, जुलैखा, मो. वसीसरन, शिल्पी गुप्ता, अमन, नीरज कुमार, राजा, निकित पाठक, कुलदीप कुमार, जितेन्द्र सिंह, आशा वर्मा, विद्या देवी, गेंदा सिंह, सुबेख और बन्दन शामिल हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।



