मेरठ– कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुद्धवार को शराब कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने गांव खिर्वा रोड के पास 2 लाख 95 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर बदमाशों के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी। वहीं शराब कलेक्शन एजेंट से लूट की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर तीन टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ चल रही है।
मेरठ का रहने वाला अंकुर सोम शराब का कलेक्शन एजेंट है बुद्धवार दोपहर अंकुर शराब के पैसे कलेक्शन करने के बाद वापस जा रहा था तभी उसे खिरवा फ्लाईओवर के पास बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने रोक लिया और अंकुर से कलेक्शन किए 2 लाख 95 हजार रुपए लूट लिए थे। अंकुर ने किसी तरह मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों के बारे में जानकारी लेने के बाद चेकिंग अभियान शुरू कर दिया था।
वहीं एसएसपी ने घटना के खुलासे को लेकर क्राइम ब्रांच सहित तीन टीमों का गठन किया है। पुलिस ने देर रात भी कलेक्शन एजेंट से घंटों पूछताछ की और उसके बाद करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस विरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है और जल्द घटना के खुलासे की बात कह रही है। पुलिस और क्राइम ब्रांच सहित सर्विसलांस की टीम बदमाशों की तलाश में घटना के आसपास लगे सीसीटीवी और कुछ नंबरों को सर्विसलांस पर लेकर बदमाशों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।