Home Saharanpur भाजपा नेता के डेयरी फार्म में घुसा गुलदार

भाजपा नेता के डेयरी फार्म में घुसा गुलदार

0

सहारनपुर। छुटमलपुर में भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर के गांव खुशहालीपुर स्थित पुलत्सय डेयरी एवं पोल्ट्री फार्म पर मंगलवार की रात गुलदार घुस आया। गुलदार ने यहां एक बछिया पर हमला कर उसे घायल कर दिया। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा शोर मचाने पर गुलदार खेतों की तरफ भाग गया।

फार्म के प्रबंधक गौतम राठौर ने बताया कि पिछले काफी समय से फार्म और उसके आसपास गुलदार दिखाई दे रहा है। रात आठ बजे गुलदार ने फार्म हाउस में पहुंच कर वहां बंधी एक बछिया पर हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे फॉर्म के सुरक्षाकर्मी यशपाल राणा ने अन्य लोगों की मदद से गुलदार को भगाया। इसके बाद पशु चिकित्सक को बुलाकर बछिया का उपचार कराया। रात में ही सूचना पर वन विभाग की टीम भी पहुंची और गुलदार की तलाश में कांबिंग की।

फार्म के प्रबंधक गौतम राठौर ने बताया कि वन कर्मी गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने का आश्वासन देकर गए हैं। उन्होंने बताया की डेयरी फार्म में मजदूर परिवार सहित रहते हैं। गुलदार की आमद के बाद इनमें दहशत बनी है। वैसे भी डेयरी फार्म आबादी से बाहर है। उन्होंने गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here