Stock Market: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई और सेंसेक्स ने बाजार खुलते ही 950 अंकों से ज्यादा की उड़ान भर ली है। वही निफ्टी ने 24300 के ऊपर की राह पकड़ ली है और निवेशकों में उत्साह है।
शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी लौट आई है और स्टॉक मार्केट में जोश दिख रहा है। बाजार खुलते ही निफ्टी 24350 के पार चला गया है। सोमवार को ग्लोबल बाजारों के दबाव के चलते जिस तरह शेयर बाजार भरभराकर गिरे थे उस बाधा को घरेलू शेयर बाजार ने पार करके शानदार बढ़त हासिल की है। मिडकैप में 1000 अंकों से ज्यादा का उछाल आया है और बाजार का वोलिटेलिटी इंडेक्स इंडिया VIX करीब 13 फीसदी नीचे है। बैंक निफ्टी 455 अंकों की बढ़त के बाद 50541 पर आ चुका है।
BSE का SENSEX बाजार खुलने के तीन मिनट के भीतर ही 970 अंक या 1.23 फीसदी की उछाल के साथ 79,729 पर आ गया है और NSE का निफ्टी 285.35 अंक या 1.19 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 24,340 पर चला गया है।
मंगलवार सुबह 9.15 बजे भारतीय शेयर बाजार में BSE सेंसेक्स 222.57 अंक या 0.28 फीसदी की उछाल के साथ 78,981 पर खुला है। NSE का NIFTY 134.25 अंक या 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 24,189.85 पर ओपन हुआ है।
NIFTY के 50 में से 48 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा 3.58 फीसदी ऊपर है। ओएनजीसी में 2.98 फीसदी तो एलएंडटी में 2.89 फीसदी की उछाल है। जेएसडब्ल्यू स्टील में 2.31 फीसदी तेजी है और मारुति 2.31 फीसदी की बढ़त पर है।
SENSEX के टॉप 30 में से 26 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और केवल 4 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट पर हैं। यहां बीईएल का शेयर 3.41 फीसदी की उछाल के साथ टॉप गेनर बना हुआ है और टाटा मोटर्स 3.09 फीसदी ऊपर है। एलएंडटी में 2.61 फीसदी तो ओएनजीसी में 2.27 फीसदी की भरपूर तेजी है। जेएसडब्ल्यू स्टील 2.15 फीसदी चढ़ा है।
मंगलवार को बाजार की प्री-ओपनिंग में SENSEX पर 127.22 अंक या 0.16 फीसदी की उछाल के साथ 78886.62 पर ट्रेड देखा जा रहा था। NSE का निफ्टी 121.55 अंक या 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 24177.15 के लेवल पर बना हुआ था।