Home उत्तर प्रदेश Meerut 521 कुंडीय जनचेतना महायज्ञ का भव्य आयोजन

521 कुंडीय जनचेतना महायज्ञ का भव्य आयोजन

0
  • शहर के जीमखाना मैदान में 521 कुंडीय जनचेतना महायज्ञ का भव्य आयोजन।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सव 2081 के शुभ आगमन की बेला पर मंगलवार सुबह शहर के जीमखाना मैदान में 521 कुंडीय जनचेतना महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। गुरुकुल प्रभात आश्रम के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 521 यज्ञकुंडों पर 2084 जोड़ों ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में आहुति प्रदान की। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के अलावा अनेकों स्कूलों के बच्चों व आचार्यों ने सहभागिता की।

 

महाराज जी से आशीर्वाद लेते सांसद प्रत्याशी अरुण गोविंद

 

वैदिक मंत्रों के साथ हुआ हवन

गुरुकुल प्रभात आश्रम टीकरी के तत्वावधान में मंगलवार को जीमखाना मैदान में 521 कुंडीय जनचेतना महायज्ञ का आयोजन किया गया। मुख्य संयोजक राजेश सेठी ने बताया कि पिछले 26 वर्षों से गुरुकुल प्रभात आश्रम टीकरी के कुलाधिपति स्वामी विवेकानंद सरस्वती के ब्रह्मत्व में आयोजित यह कार्यक्रम जन सामान्य को वैदिक संस्कृति व भारतीय नववर्ष के स्वागत में जागरूक कर रहा है। इस आयोजन से जहां यजमानों को मानसिक व आध्यात्मिक उत्थान का अवसर प्राप्त होगा, वहीं वायुमंडल व पर्यावरण की शुद्धि भी होगी। यह आयोजन वैदिक नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2081 नव संवत्सर के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होता है।

युवा पीढ़ी सांस्कृतिक मूल्यों को समझे

जनचेतना महायज्ञ में वैदिक मंत्रों के साथ शुद्ध गोघृत व औषधियों से आहुति प्रदान की गई। इस दौरान कार्यक्रम के प्रभारी अशोक सुधाकर ने बताया कि युवा पीढ़ी को अपने सांस्कृतिक मूल्यों से जाेड़ने के लिए विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

मुख्य रूप से अजय गुप्ता, अरुण जिंदल, योगेश मुवार, सुशील बंसल, सुनील आर्य, आरपी सिंह चौधरी, दिनेश कक्कड़, चंद्रकांत, प्रियांक आचार्य वाचस्पति, जयप्रकाश, भानु बत्रा, देवेंद्र प्रताप तोमर, मनीष शर्मा व शीलचंद गोयल मौजूद रहे।

इन संगठनों व स्कूलों ने की सहभागिता

विश्व हिंदू परिषद, पंजाबी आर्य भ्रातृ सभा, हिंदू जागरण मंच, भारत स्वाभिमान संगठन, शांति कुंज, योग विज्ञान संस्थान संगठनों के अलावा मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप, सत्यकाम इंटरनेशनल, डीएवी पब्लिक स्कूल शास्त्रीनगर, तक्षशिला पब्लिक स्कूल, गुरुकुल बरनावा, कन्या गुरुकुल नवलपुर, गुरुकुल राजघाट नरौरा के आचार्य व छात्र शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here