spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 8, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर; पहले आओ-पहले पाओ बिजली बिल...

मेरठ: बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर; पहले आओ-पहले पाओ बिजली बिल में लाभ

-

– बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की योजना।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से संबंधित उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है, जो उपभोक्ता अभी तक अपना बिजली का बिल जमा नहीं कर पाए हैं और इस वजह से उन पर ब्याज सहित लाखों रुपए का बकाया है ऐसे में वे सभी उपभोक्ता बिजली बिल राहत योजना 2025-26 के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस योजना को लेकर मुख्य अभियंता नगरीय प्रथम इं.मुनीश चोपड़ा ने बताया कि, तीन चरणों में इस योजना का संचालन किया जाएगा।

 

जिसका प्रथम चरण 1 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक हो चुका है। द्वितीय चरण 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 एवं तृतीय चरण 1 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक संचालित रहेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पहले आओ पहले पाओ के प्राथमिकता के आधार पर उपभोक्ताओं को अधिक लाभ मिलेगा, क्योंकि प्रथम चरण में उपभोक्ताओं को 25% द्वितीय चरण में 20% और तृतीय चरण में 15% मूलधन में छूट मिलेगी, जबकि ब्याज 100% तक माफ रहेगा। ऐसे में उपभोक्ता बिना देरी करें बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस तरह से भी मिलेगा लाभ

उन्होंने बताया कि जो भी उपभोक्ता इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराते हैं, उनको 2,000 रुपए पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। हालांकि, यह पंजीकरण शुल्क भी उनके बिल में ही समाहित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जो भी उपभोक्ता एक मुश्त अपनी राशि को जमा नहीं कर पाते हैं। ऐसे उन सभी उपभोक्ताओं को किस्तों के माध्यम से भी भुगतान करने की सुविधा प्रदान की गई है, जिसमें 750 एवं 500 रुपए तक की किस्त का भी प्रावधान किया गया है।

बिजली चोरी वाले मामले का भी होगा निपटारा

इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि अबकी बार बिजली चोरी प्रकरण में जो भी उपभोक्ता शामिल हैं या फिर उनके मामले संबंधित न्यायालय में चल रहे हैं, उनका भी इस योजना के अंतर्गत समाधान किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण में समन शुल्क के साथ 50%, द्वितीय चरण में 55% और तृतीय चरण में 60% प्रतिशत के तक धनराशि जमा करते हुए वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

यह उपभोक्ता हैं शामिल

इस योजना के अंतर्गत एलएमवी -1 अर्थात 2 किलोवाट तक एवं वाणिज्य श्रेणी के एलएमवी-2 अर्थात एक किलो वाट तक श्रेणी भार के नेवर पेड एवं अनपेड उपभोक्ता तथा विद्युत चोरी के प्रकरण में राजस्व में छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता, संबंधित विद्युत केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts