Saturday, July 12, 2025
HomeCRIME NEWSएनएच-58 पर कार से नोएडा जा रही युवती से की छेड़छाड़

एनएच-58 पर कार से नोएडा जा रही युवती से की छेड़छाड़

  • स्कार्पियो सवार दो मनचलों ने दिया घटना को अंजाम,
  • कार में की तोड़फोड़।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। गौतमबुद्धनगर की पॉश कॉलोनी निवासी युवती के साथ मेरठ में हाईवे पर स्कार्पियो सवार मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी।

आरोपियों ने युवती को दो बार रोकने का प्रयास किया फिर कार में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद वह कार लेकर रात में परतापुर थाने पहुंच गई। स्कार्पियो सवार आरोपियों पर परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गौतमबुद्धनगर की एक पॉश कॉलोनी निवासी युवती नोएडा में जॉब करती है। युवती की ननिहाल मुजफ्फरनगर में है। अपनी नानी को मुजफ्फरनगर छोड़ने के लिए वह कार से आई थी।

रात को काम के चलते युवती कार लेकर गौतमबुद्धनगर के लिए निकल पड़ी। रात करीब एक बजे युवती ने एक ढाबे पर चाय पीने के लिए कार रोकी थी। यही से स्कार्पियो सवार दो मनचले युवती के पीछे लग गए औद दो बार ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया। अश्लीलता शुरू कर दी और छेड़छाड़ की।

युवती ने अपने परिजनों और पुलिस को कॉल कर दिया। दूसरी ओर सूचना पर युवती के भाई ने कुछ परिचित को मेरठ से हाईवे पर भेज दिया। इस दौरान आरोपियों ने एक जगह जाकर युवती की कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया। इस बीच युवती के परिचित भी पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्ष में विवाद हो गया।

हाईवे पर पीआरवी के हाथ नहीं आए आरोपी

घटना के बाद युवती और उनके परिजन परतापुर थाने पहुंच गए। आरोपियों के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के संबंध में मैसेज फ्लैश किया। हाईवे पर तैनात पीआरवी ने आरोपियों की तलाश की, लेकिन हाथ नहीं आए।

युवती ने छेड़छाड़ और हमले की शिकायत की थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिस होटल से विवाद शुरू हुआ वहां भी सीसीटीवी फुटेज पुलिस लेगी। हाईवे पर भी कैमरे लगे हैं और इनकी फुटेज भी ली जाएगी। इसके बाद बाकी कार्रवाई जाएगी। – आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments