एजेंसी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पीएम मुद्रा योजना की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है। ऐसे में बिजनेस शुरू करने या पुराना बिजनेस रन करने के लिए लोग 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
पीएम मुद्रा योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरूआत 2015 में की गई थी। इस योजना के तहत 3 कैटेगरी में लोन निर्धारित किए गए थे। पहला शिशु लोन, जिसमें 50 हजार तक की रकम दी जाती है। दूसरा किशोर लोन है, जिसमें 50 हजार से 5 लाख तक का लोन लिया जा सकता है। वहीं तीसरा है तरुण लोन, इसके अंतर्गत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन पास करवाया जा सकता है। बजट 2024 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तरुण लोन बढ़ाने का ऐलान करते हुए इसे 20 लाख तक करने की बात कही थी। केंद्र सरकार ने इस योजना को अब लागू कर दिया है।
किसे मिलेगा लाभ?
मुद्रा योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 18 से ज्यादा है तो आप शिशु, किशोर और तरुण लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि 20 लाख रुपये तक का तरुण लोन लेने के लिए पुराना लोन चुकाना बेहद जरूरी है। अगर किसी के नाम पर पुराने मुद्रा लोन की किश्तें पूरी नहीं हुई हैं, तो उसे 20 लाख रुपये का नया लोन नहीं मिल सकेगा।