spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, November 1, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutघूमर और कालबेलिया नृत्य ने समां बांधा

घूमर और कालबेलिया नृत्य ने समां बांधा

-


शारदा रिपोर्टर मेरठ। भामाशाह पार्क मेरठ में राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नर्तक विजय पाल सांवरिया ने घूमर और कालबेलिया लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। राजस्थान का प्रसिद्ध लोकगीत आओ नी पधारो म्हारे देश की प्रस्तुति के साथ जब विजय पाल सांवरिया सिर पर मटके रखकर मंच पर पहुंचे तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। और एकटक दृष्टि से उनके नृत्य का आनंद लेते रहे।

धरती धोरा री गाने से राजस्थान की थार के रेगिस्तान के धोरों की याद दिला दी और कालबेलिया लोकनृत्य में जब उन्होंने परात पर अपना नृत्य प्रस्तुत किया तो पूरा पंडाल तालियों गड़गड़ाहट से गूंज उठा। और पूरा पंडाल राजस्थानी संस्कृति को आत्मसात किया और उनके साथ साथ नृत्य करने लगा। कार्यक्रम का संचालन अनुराग्यम संस्था की राष्ट्रीय कन्वीनर दीपाली जैन और अलीशा ढाका ने किया।

विजय पाल सांवरिया को बचपन से ही नृत्य का शौक रहा है इसलिए अपने राजस्थान की संस्कृति के संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए लगातार प्रयासरत है यही कारण है कि उन्होंने अनेक स्थानीय और राष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रस्तुति देते रहते है। इस प्रकार के मंचों से युवाओं को भारतीय संस्कृति की विविधता से जोड़ने का प्रयास करते रहते है। विजय पाल सांवरिया मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले है और वर्तमान में छावनी परिषद द्वारा संचालित सीएबी इंटर कॉलेज में प्रवक्ता राजभाषा हिंदी और एनसीसी ऑफिसर  के पद पर कार्यरत है।

इनके इसी जुनून को देखते हुए अनेक संस्थाओं ने इनको अनेक अवसरों पर सम्मानित किया है। मेरठ महोत्सव में उनके इस प्रदर्शन से सीएबी इंटर कॉलेज में खुशी का माहौल है। मेरठ नगर निगम और उत्तरप्रदेश सरकार का हार्दिक आभार प्रकट करता है कि उन्होंने अपने इस भव्य आयोजन में प्रतिभाग करने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts