गाजियाबाद। थाना मसूरी इलाके में गोकशी करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो हुई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगी है। जबकि दो बदमाश कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि थाना मसूरी पुलिस की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। एसीपी ने बताया कि थाना मसूरी क्षेत्र के गोविन्दपुरम ओवरब्रिज के नीचे से गौकशों ने 20 जनवरी को बैल चोरी करके खेत में ले जाकर गोकशी की थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। देर रात में थाना मसूरी पुलिस की मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों से सिकरोडा के जंगल में आउटर पर मुठभेड़ हो गयी। बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गौकश जुनैद कुरैशी पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, विजयनगर से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल और गोकशी की घटना में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपने भागे हुए दोनों साथियों के नाम अमन और आदिल बताए हैं, जो मौके से कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।