साहिबाबाद। शहीद नगर की एक महिला को पति ने सहेली की शादी में समारोह स्थल के बाहर विवाद के दौरान तीन तलाक दे दिया। विरोध पर पत्नी को धमकी देकर भाग गया। महिला ने पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला फरीन ने पुलिस को शिकायत दी कि 11 फरवरी 2020 को दिल्ली ओखला के नसीम से शादी हुई थी। पति ने दहेज में पांच लाख रुपये और कार की मांग पूरी नहीं होने पर कुछ दिनों से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। विरोध के बीच उन्होंने पुलिस को पति के खिलाफ मुकदमा करा दिया। उससे वह रंजिश रखने लगा। वह सहेली की शादी में 80 फुटा रोड पर एक बैंक्वेट हॉल में शामिल हुई थीं। वहां पर नसीम अपने चाचा और अन्य लोगों के साथ शामिल हुआ था।
आरोप है कि पति ने दो दोस्त व चाचा के सामने समारोह स्थल से बाहर आकर उन्हें सड़क किनारे ही तीन तलाक दे दिया। उन्होंने विरोध किया तो वह भाग गया। तभी से वह मायके में है।
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई होगी।