महिलाओं ने किया नृत्य, विदाई से पहले की गई विधिवत पूजा
शारदा रिपोर्टर, मेरठ। गणपति बप्पा मौर्या, अगले बरस तू जल्दी आ के आश्वाशन के साथ माधवपुरम के सेक्टर एक में गणपति की भावभीनी विदाई दी गई। महिलाओं ने नृत्य करते हुए गणेशजी की आरती की और विधिवत रूप से विदाई दी गई।
माधवपुरम निवासी संजय यादव और सारिका यादव ने हर बार की तरह इस बार भी गणपति की स्थापना की गई थी।
सातवे दिन गणपति बाप्पा को प्राकृतिक तरीके से विसर्जन किया गया।
इस मौके पर अर्चना प्रकाश, बाला यादव, भारती यादव, ख़ुशी यादव, कमला, पुष्पा गौतम, दीपिका, मीनू, अलका, सुशीला और शिमला आदि ने विदाई दी।