Friday, April 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसेवा निवृत्ति के दिन ही होगा पूरा भुगतान

सेवा निवृत्ति के दिन ही होगा पूरा भुगतान

– विद्युत विभाग से नौ कर्मी होंगे सेवा निवृत्त
– सेवा निवृत्त वाले दिन ही होगा पूरा भुगतान
– ऊर्जा भवन में आयोजित हुई पहली पेंशन अदालत


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। ऊर्जा भवन में पहली त्रिमासिक पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग से सेवानिवृत होने वाले नौ कर्मियों की पेंशन और सेवानिवृत भुगतान को लेकर चर्चा हुई। निदेशक कार्मिक एसके पुरवार ने कहा कि सेवानिवृत होने वाले सभी विद्युत कर्मियों का सेवा निवृत्ति वाले दिन ही पूरा भुगतान किया जायेगा।

शनिवार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के मुख्यालय (ऊर्जा भवन) में प्रबन्ध निदेशिका ईशा दुहन के निर्देश पर पहली त्रिमासिक पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ निदेशक एसके पुरवार, निदेशक संजय जैन व निदेशक एनके मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। पेंशन अदालत की अध्यक्षता करते हुए

एसके पुरवार ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की पेंशन, अनन्तिम पेंशन एवं अन्य सेवानैवृत्तिक देयों का भुगतान उनकी सेवानिवृत्ति तिथि पर किया जाये। साथ ही पेंशन व पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाना सुनिश्चित किया जाये। पेंशन अदालत में सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन से सम्बन्धित नौ आवेदन जिनमें जनपद मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, शामली, बागपत, बुलन्दशहर एवं मुरादाबाद से आए। जिनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। भविष्य में सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों की पेंशन सहित पारिवारिक पेंशन से संबंधित समस्याओं का त्रैमासिक पेंशन अदालत के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा।

इस वर्ष आयोजित होने वाली त्रिमासिक अदालतों में पहली मार्च 2024, दूसरी जून 2024, तीसरी सितंबर 2024 एवं चौथी दिसम्बर 2024 माह के द्वितीय शनिवार को किये जाने के निर्देश दिये गये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments