Home Meerut बालाजी मंदिर में की गई 150 लोगों की निशुल्क जांच

बालाजी मंदिर में की गई 150 लोगों की निशुल्क जांच

0
  • मेदांता अस्पताल गुरुग्राम एवं श्री बालाजी सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेदांता अस्पताल गुरुग्राम एवं श्री बालाजी सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ शिविर का आयोजन श्री बालाजी धाम प्रांगण, मेरठ में आयोजित किया गया। इसमें 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

 

 

सर्वप्रथम श्री बालाजी सेवा संस्थान संस्थापक पूज्य गुरुदेव पंडित नरेंद्र स्वामी जी महाराज एवं मेदांता गुरुग्राम के चिकित्सकों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एस सी ठाकुर एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजय कुमार ने अपनी सेवाएं प्रदान की। चिकित्सकों ने उपस्थित मरीजों को हृदय, छाती के विषय में जानकारी प्रदान की एवं साथ ही अपने आहार को नियंत्रित कर हृदय, छाती एवं शरीर की महतवपूर्ण अंगो को कैसे स्वस्थ रखे उसके विषय में जानकारी प्रदान की गई।

 

 

डॉ ठाकुर ने बताया कि ज्यादातर लोग कार्डियोवैस्कुलर बीमारी (सीवीडी) से अनजान रहते हैं, जो एक मूक हत्यारा है और बिना किसी चेतावनी के हमला करता है।

चिकित्सा शिविर में ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी,(फेफड़ो की जाँच) हड्डियों की जांच छाती का एक्सरे और बीएमआई की सुविधा निशुल्क प्रदान की गई।

 

 

स्वास्थ्य जांच शिविर में देशराज, अनिमेष ,आचार्य मनीष स्वामी,महंत धीरज स्वामी,नरेंद्र अग्रवाल,सतीश शर्मा,ज्ञानेश्वर शर्मा,आशीष शर्मा,विशाखा,नेहा शर्मा उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here