– 95 हजार का लोन, शेयर बाजार में निवेश में हुआ था घाटा।
हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पूर्व प्रधान के पुत्र ने अपने ही घर से गहने चुराकर बैंक से 95 हजार रुपये का लोन लिया। उसने यह राशि शेयर बाजार में निवेश कर दी। बाद में युवक ने गहने चोरी होने की झूठी सूचना पुलिस को दी, लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

युवक ने लगभग 15 दिन पहले घर से गहने चुराए थे। इन गहनों को बैंक में रखकर उसने 95 हजार रुपए का ऋण लिया और उसे शेयर बाजार में लगा दिया। सोमवार रात उसने घर में रखी अलमारी और सेफ का सामान बिखेर दिया, ताकि चोरी का नाटक रचा जा सके।
सुबह युवक ने परिजनों को गहने चोरी होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीन कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच और बातचीत के दौरान पुलिस को युवक पर चोरी का संदेह हुआ।
पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई और उससे कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसने ही घर से गहने चुराकर बैंक से 95 हजार रुपए का लोन लिया था और उसे शेयर बाजार में निवेश किया था।
उसने यह भी बताया कि किसी को उस पर शक न हो, इसलिए उसने घर में सामान बिखेरकर चोरी की झूठी अफवाह फैलाई थी। थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में गहने चोरी होने का मामला झूठा पाया गया है।

