शारदा रिपोर्टर मेरठ। इस्लामाबाद इलाके में एक पूर्व पार्षद पर मकान कब्जाने और किराएदार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। किराए पर रहने वाले समीर नामक युवक का कहना है कि पूर्व पार्षद आसिफ कुछ दबंगों के साथ उनके घर में घुस आया और परिवार से मारपीट की। विरोध करने पर तमंचा लहराकर गोली मारने की धमकी दी गई। घटना मंगलवार रात की है। समीर ने बताया कि एक दिन पहले भी मकान को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसे मोहल्ले के लोगों ने शांत करा दिया था। लेकिन अगली ही रात आसिफ फिर से कुछ साथियों को लेकर आया और मकान में घुसकर हंगामा किया।
पुलिस को सूचना दी गई तो दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके बाद मोहल्ले के लोग थाने पर जुट गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को शांत किया।
बताया गया कि मकान दिल्ली के रहने वाले जाउद्दीन का है, जिसे उन्होंने समीर को किराए पर दिया था। समीर का कहना है कि आसिफ पहले भी मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर चुका है। थाना लिसाड़ी गेट के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत ली गई है, जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।