शारदा रिपोर्टर मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पी जी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग मे रसायन परिषद के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। रसायन विज्ञान परिषद की संयोजिका उपासना देवी ने सभी को अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में दो सत्रों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सबसे पहले रसायन परिषद का गठन किया गया जिसमें छात्राओं को बेजिज प्रदान किये गये तथा दूसरे सत्र में एल्युमनी इंगेजमेंट इनिशिऐटिव इन आई क्यू ए सी के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय नेविगाटिंग करियर पाथ इन केमिस्ट्री रहा। कार्यशाला की मुख्य वक्ता के रूप में डॉ वैशाली पूनिया प्रवक्ता, रसायन विज्ञान विभाग, वर्धमान कॉलेज, बिजनौर से रहीं। डॉ वैशाली ने अपने वक्तव्य के आरम्भ में छात्राओं को समझाया कि कैसे अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स मौखिक व लिखित दोनों ही आपके करियर में बहुत आवश्यक हैं।
मुख्य वक्ता ने परीक्षा में रसायन विषय को पढ़ने व लिखने में उपयुक्त होने वाले तकनीकी सूत्रों से छात्राओं को अवगत कराया। डॉ पूनिया ने आई आई टी में परास्नातक में प्रवेश के लिये जैम परीक्षा व परास्नातक के बाद शोध में प्रवेश के लिये जे आर एफ की परीक्षा के लिये महत्तवपूर्ण बिंदुओं को समझाया व साथ में ही शोध में आने वाली परेशानियों जैसे प्रयोगशाला में होने वाली कठिनाइयों, शोध पत्र लिखने, प्रकाशित करने जैसे विषय पर छात्राओं कि काउंसलिंग की।