spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutफर्श का बिछौना और शेड बना ओढनी

फर्श का बिछौना और शेड बना ओढनी

-


शारदा रिपोर्टर मेरठ। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देने के लिए दूर से आए अभ्यर्थियों को रात उमस और मच्छरों के बीच बितानी पड़ी। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने अपनी रात मेरठ सिटी और मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन के साथ ही भैसाली और शोहराब गेट बस अड्डे पर गुजारी। यहां पर फर्श उनका बिछौना बना हुआ था तो ऊपर पड़ा शेड ओढनी था। इस दौरान उमस के बीच पंखों की हवा से थोड़ी राहत तो थी, लेकिन मच्छरों के कारण अधिकांश अभ्यर्थियों की रात जागते हुए ही कटी।

अभ्यर्थियों ने बताया कि सुबह दैनिक क्रियाओं के लिए उन्हें कोई सुविधा नहीं मिली। जिसके लिए वह भकटते रहे। इसके अलावा रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के पास स्थित खाने-पीने की दुकान वालों ने भी मौके का फायदा उठाते हुए उनसे मनमानी वसूली। वह किसी तरह नाश्ता आदि कर अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। लेकिन प्रशासन का अभ्यर्थियों के लिए सुविधाएं मुहैया कराने का दावा खोखला नजर आया।

कोई परेशानी आ रही हो तो इस नंबर पर करें कॉल

परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में अगर किसी को कोई परेशानी आ रही है तो इसके लिए मोबाइल नंबर 9454401913 पर कॉल करें। परीक्षा 23 के अलावा 24, 25, 30 व 31 अगस्त को भी दो पालियों में होगी।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/the-biggest-police-recruitment-examination-begins-under-three-layer-security-cover/

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/police-recruitment-examination-started-in-meerut-amidst-tight-security/

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts