शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुधवार को अधिकारियों ने वक्फ संशोधन बिल को देखते हुए शहर में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों ने मेरठ की जनता से भाईचारे के साथ रहने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस शहर से लेकर देहात तक चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। एसपी सिटी सीओ सदर देहात ने बताया कि पुलिस ने सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर भी कड़ी नजर रखी हुई है।
मेरठ में ईद का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न होने के चलते अधिकारी किसी प्रकार का रिस्क लेने के मूड में नहीं है। वही बुधवार को वक्फ बिल संशोधन को देखते हुए अधिकारियों ने शहर में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर जनता से शांति की अपील की है।
अधिकारियों ने बेगम पुल से सोतीगंज होते हुए हापुड़ अड्डा और भूमिया की पुल तक फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में खुफिया पुलिस को तैनात किया हुआ है।
उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म पर भी सख्त नजर रख रही है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जनता से भाईचारे के साथ रहने की भी अपील की है।